अपराध के खबरें

पछिया हवा से कन्न-कन्नि व ठंड बढी जनजीवन त्रस्त



घर से निकलना खतरे से खेलने के बराबर हुआ
आग जलाकर ही लोग राहत लेने को मजबूर


राजेश कुमार वर्मा संग सुदर्शन कुमार चौधरी

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय दिनांक 17 दिसम्बर 2019 ) । मंगलवार की सुबह घर से निकलते ही लोग शीतलहर चलने के कारण घरों में दुबके । बता दे की जिला में पिछले दो दिनो से पछिया हवा चलने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त सा होकर रह गया है । ठंड ने मजदूर तबके के लोगों का दिन बेकार कर दिया है । लोग घर में रहना ही सुरक्षित समझ रहे है । ठण्डक इस कदर दिसम्बर माह के अंत में अपना तेवर दिखाना प्रारंभ कर दिया है की कनकनी से सारा बदन ठिठुर जा रहा है। लोग आग जला के बैठना ज्यादा पसंद कर रहे हैं । लेकिन पछिआ हवा का तेवर काफी है । इधर पूसा मौसम विभाग का माने तो अगले 18 से 22 दिसम्बर के दौरान उत्तर बिहार में पछिया हवा चलने से ठंढ में वृद्धि तथा शुष्क मौसम जारी रहने का अनुमान है, कुहासे बढ़ सकते हैं । इसलिए आप सभी लोगों से मिथिला हिन्दी न्यूज परिवार की ओर से आग्रह है कि सतर्कता अवश्य बरते जीवन अनमोल है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकले ना ही किन्ही बच्चे को निकलने की सलाह दे। गर्म कपड़े से बदन को ढ़ाककर ही घर से बाहर निकले और निकलने दिया जाऐ। अन्यथा लेने के देने पड़ सकता है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live