अपराध के खबरें

एन आर सी के विरोध में युवा कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने युवा साथियों के साथ आन्दोलन किया


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । महागठबन्धन द्वारा आहूत बिहार बन्द मेंं युवा कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने युवा साथियों के साथ बन्दी करवाया । जिसका नेत्रृत्व जिला युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने किया । युवा जिला अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दिकी ने कहा की भारत के प्रधान-मंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता सांसोधन कानून लाकर देश की एकता को तोरने का काम कर रही है! भाजपा सरकार ने असाम मे एन,आर,सी लागू किया जिसमे 1900657 लोगों ने एन,आर,सी, मेंं बाहर हो गए । जिसमेंं लगभग 15 लाख हिन्दू समुदाय के एवं 5 लाख मुस्लिम समुदाय लोगों को बाहर किया गया। यह कानून गरीब विरोधी कानून है। गरीब गुरवा एवं जिस ईलाका मेंं सैलाब आता है उनलोगों के पास कहा से पेपर आएगा । यह एक कला कानून है जिस तरह से नोट बन्दी लोगू करके भाजपा सरकार ने पुरे देश को लाईन मे खड़ा दिया था ।उसमेंं 106 गरीब लोंगो की मौत हुई । उसी तरह से ये एन,आर,सी है । अगर आपको लाना है तो nationl ragister नागरिकता ऑफ़ unimployment बिल लाए । यह सरकार गिरती अर्थव्यवस्था बढ़ती महगाई, बढ़ती बेरोजगारी पर बात नही कर रही है! अपनी नाकामी को छुपाने के लीए यह बिल लरही है!मौके पर शुसील कुमार राय,मो नूर आलम, उमेश राय, मंजय राय, मो नरुद्दीन, राहुल कर्ण,मो गुफरान, दिनेश कुमार राय, सुधीर गुप्ता, आदि उपस्तिथ थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live