राजेश कुमार वर्मा
खानपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । रामाश्रय समाज कल्याण सेवा संस्थान, शोभन बसंतपुर, खानपुर में निर्धन,असहाय एवं वरिष्ठ जनों(कुल 35 लोगों का) को डा० नवीन कुमार के द्वारा नि:शुल्क आँखों (मोतियाबिन्द) का आँपरेशन किया गया।
समाज के अतिप्रतिष्ठत स्व रामाश्रय झा जी के द्वितीय पुण्यतिथि( 01.12.2019) के अवसर पर विशाल मेडिकल कैम्प लगाया गया था। जिसमें चिन्हित 35 जरुरतमंद लोगों का आज आँपरेशन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव मुकेश कुमार, संयोजक राम लला झा,विशिष्ठ अतिथि प्रो, पी, के, झा" प्रेम" तथा शुंशात कुमार मिश्र के अलावे काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
मौके पर सभी साथियों को मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराया गया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा