राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । स्थानीय झिल्ली चौक के निकट ट्रक से धक्का लगने के कारण एक १६ वर्षीय स्कूली छात्रा बुरी तरीक़े से जख्मी हो गया । मिली जानकारी के अनुसार जिला के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत झिल्ली चौक के पास ट्रक से धक्के के लगने के कारण मोहम्मद यूसुफ की पुत्री जैनव भागीरथपुर निवासी बुरी तरह से जख्मी हो गई । दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया । जहां प्राथमिक उपचारोपरांत घायल छात्रा के बुरी तरह से जख्मी होने के कारण पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया । वही घटना की सूचना पर पहुंच पुलिस ने ट्रक संख्या बीआर 01 08811 को जप्त करते हुए नगर थाना पर लाया। घटना बाद आक्रोशित लोगों ने थाने से लेकर सदर अस्पताल तक बवाल मचाया देर तक उन्हें घटना से आक्रोशित लोग ने घंटों सड़क जाम कर प्रशासन विरोधी नारा लगाया । पुलिस द्वारा घटना को दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।