राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के हलई ओपी थानाक्षेत्र में ट्रक और बाईक की हुई जबरदस्त टक्कर में बाईक सवार नवयुवक की घटनास्थल पर ही हुआ दर्दनाक मौत । सड़क दुर्घटना के हादसे में मृत नवयुवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर हलई ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में करते हुऐ अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर दो युवक सवार होकर समस्तीपुर की ओर जा रहा था की अचानक से चकलालशाही और वरुणा पुल के बीच एक ट्रक से बाइक टकरा गई । ट्रक से बाईक की जबरदस्त टक्कर में बाईक के पीछे बैठे सवार गिरकर बुरी तरह घायल हो गया जिससे घटनास्थल पर ही तत्क्षण उसकी मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दुसरे सवार की हालत गंभीर है।समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा