राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जनवितरण प्रणाली डीलर द्वारा राशन नहीं देने की शिकायत लेकर खानपुर प्रखंडवासियों ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर शिकायत किया है । समस्त्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली डीलर के द्वारा राशन वितरण करीब 6-7 महीने से नहीं किये जाने की शिकायत लेकर डीलर के विरोध में समस्त्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी एके मंडल से मिलकर शिकायत करते हुऐ कहां है की डीलर की मनमानी से हमलोग त्रस्त है । इनके द्वारा किसी भी गरीब परिवार को राशन किराशन विगत् 06-07 महीने से नहीं दिया गया है। लोजपा महिला सेल की नेत्री रीना सहनी जिलाध्यक्षा के साथ ही जीवछ पासवान, चन्देश्वर राय इत्यादि ने सामूहिक रुप से ग्रामीणों के साथ अनुमंडलाधिकारी से मिलकर गरीब गुरबा के परिवार को राशन किराशन जल्द से जल्द देने की मांग की । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा