राजेश कुमार वर्मा संग सेराज अंसारी
समस्त्तीपुर, बिहार मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले प्रवर्तन निरीक्षक के आवास पर निगरानी का छापा, करोड़ों रुपये की सम्पत्ति अर्जित करने का लगा आरोप । समस्तीपुर के प्रवर्तन निरीक्षक श्याम नंद प्रसाद ने अवैध तरीके से अर्जित की 71,000,00 से भी ज्यादा की संपत्ति । समस्तीपुर में श्याम नंदन प्रसाद के ठिकानों पर हुई छापेमारी में निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को परिवहन विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक श्याम नंदन प्रसाद के हरपुर ऐलॉथ वास्तु विहार स्थित किराए के मकान पर छापेमारी की । जहां उन्होंने अपना ऑफिस बना रखा था । वहां रहते भी थे तो बजाप्ते मिलने के लिए उनसे लोगों को अपॉइंटमेंट लेना पड़ता था । वहीं से सेटलमेंट होता था कि आज किस रूट में जाकर अवैध रूप से पैसों की वसूली करनी है । निगरानी ब्यूरो द्वारा 5 घंटे की लगातार की गई जांच में कुछ बातें सामने आई और कुछ सबूत हाथ लगा है । वहीं निगरानी टीम द्वारा इंश्योरेंस के पेपर सहित ड्राइविंग लाइसेंस, जमीन के कागजात, गाड़ियों के ऑनर बुक सहित कई आवश्यक सामग्री को जब्त किया है । जानकारी के मुताबिक वे यहां 6 महीने से रूम किराए पर लेकर निवास कर रहे थे। राकेश कुमार नाम के व्यक्ति का यह मकान जयंती 23/24 है । जबकि उनके पास अपना घर कदम कुआं में दिनकर चौक और सैदपुर नहर पर शिवम अपार्टमेंट में फ्लैट संख्या 211 कंकड़बाग के अशोकनगर में तीन घर है । निगरानी टीम ने बड़ी सूझबूझ के साथ बैंक में निवेश पैसा के साथ ही जमीन के कागजात बरामद किए । इसके अलावा नगदी भी है । बताया जाता है की विगत 2 दिसंबर 19 को इनके नाम से निगरानी में कांड संख्या दर्ज हुई । जिसके बाद निगरानी टीम हरकत में आई । बताया जाता है कि इनकी अवैध रूप से काली कमाई की संपत्ति कई राज्यों में हो सकती है । सरकार द्वारा तनख्वाह मिलने के बावजूद भी इनका पेट नहीं भरा जिससे गरीबों का खून चूसने के लिए यह रोड पर उतर गए । लेकिन शनिवार को पाप का घड़ा भर गया और वह फूट गया । समस्तीपुर में जो छापेमारी हुई वस्तु बिहार में उनकी गैरमौजूदगी में दंडाधिकारी अरुण कुमार की देखरेख में ताला घर का निगरानी विभाग के तीन पदाधिकारियों ने बंद घर का ताला खोल जांच अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस ने जांच की। समस्तीपुर के प्रवर्तन निरीक्षक श्यामनंदन प्रसाद ने अपने आय से ज्यादा काली कमाई से संपत्ति बनाई । ट्रांसपोर्टरों को डरा धमका के ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध रूप से पैसे की वसूली की जिसका चालान नहीं कटा उसका पैसा श्याम नंदन प्रसाद के पॉकेट में गया में । सरकार के कर्मचारी सरकार के ही आंख में धूल झोंक रहे हैं । वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर के जिला अवर निबंधक संजय कुमार गवालिया के घर से 30,000,00 नगदी मिलने का समाचार है। निगरानी ब्यूरो ने आय से ज्यादा संपत्ति रखने के खिलाफ मामला दर्ज किया । वहां के डीएसपी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया । इन दोनों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापा पड़ा । जिसमें समस्तीपुर के प्रवर्तन निरीक्षक श्यामनंदन प्रसाद ने अपने काली कमाई से आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई है। ताजुब्ब की बात है कि सरकार के कर्मचारी सरकार के ही आंख में धूल झोंक रहे हैं । निगरानी ब्यूरो का ताबड़तोड़ छापा निगरानी ब्यूरो के नजरों से कोई बच नहीं सकता है ऐसा ही लगता है।