अपराध के खबरें

स्वच्छता अभियान की खिल्ली उड़ा रहे स्वच्छ पेयजल के लिए लगे इंडिया मार्का हैंड पंप पर जमा गंदगी


धीरेन्द्र कुमार शर्मा

नवाबगंज/बहराइच, युपी ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । स्वच्छता अभियान की खिल्ली उड़ा रहे स्वच्छ पेयजल के लिए लगे इंडिया मार्का हैंड पंप पर जमा गंदगी ।
 विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर कालिका के मजरा ढोड़े गांव , रिक्खी गांव , विजय गांव, सद्धू गांव, मंगल नाथ स्थानों पर शुद्ध पेयजल के लिए लगे जल निगम के इंडिया मार्का हैंडपंप पर गंदगी से जहां स्वच्छता अभियान की खिल्ली उड़ रहे है। वहीं जल निगम के हैंडपंपों के आसपास जमा गंदगी से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका से लोग भयभीत है । वही लोग गंदगी की वजह से निकल रहे हैंडपंप से दूषित पानी पीने को विवश है । सोनू वर्मा , जिलेदार, अंबुज आदि ने बताया कि शुद्ध पेयजल के लिए लगे इन मजरों में इंडिया मार्का जल निगम के हैंडपंप के आसपास गंदगी का साम्राज्य कायम है । इसका कभी भी सफाई कर्मी हैंड पंप के पास सफाई नहीं करता है । वहीं इस संबंध में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार से जानकारी मांगी गई तो उन्होंनेन बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मी आता ही नहीं है तो कैसे हो सफाई हैण्डपम्प के निकट का ऐ सोचनीय विषय है। धीरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live