राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत एन० एच० 28 बंगरा थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह मानपुरा पंचायत के सलेमपुर गांव में गढ्ढे में फंसे एक ट्रक की तलाशी ली, तलाशी के दौरान उक्त ट्रक के नीचे तहखाना बना पाया। जब तहखाना खोला गया तो उसमें छुपाकर रखें गए 124 कार्टून शराब बरामद किया । बंगरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया कि एक ट्रक गड्ढे में फंसी हुई है, ग्रामीणों की सूचना पर जब उक्त स्थल पर जाकर ट्रक की जांच किया तो पाया कि ट्रक के निचले हिस्से में गुप्त तहखाने बनी हुई है । जिसमे 124 कार्टून कसीनो कम्पनी की शराब छुपाकर रखा हुआ था । उक्त तहखाने की जांच करने पर 104 कार्टून शराब की बड़ी बोतल और 180 एमएल का 20 कार्टून में छोटा-छोटा बोतल था। कुल मिलाकर 1108 लीटर शराब बरामद हुई है। वहीं ड्राईवर और खलासी मौके से फरार पाया गया है। उन्होंने बताया कि
ट्रक हरियाणा नम्बर का है, जिसका रजिष्ट्रेशन नम्बर एच.आर. 38 सी 6034 अंकित है और गाड़ी के ढ़ाला के साइड में लक्षित जनवितरण प्रणाली छपरा लिखा हुआ है। ट्रक सहित शराब को जप्त कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज करते हुऐ पुलिस द्वारा छानवीन शुरू कर दिया गया है । गाड़ी मालिक और शराब कारोबारियों तक पुलिस द्वारा पहुंचने की कोशिश की शुरुआत कर दिया गया है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा