अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर के सिंघिया में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर 05 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर और 30 जनवरी 2020 को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जनसभा का आयोजन किया गया। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद और पूर्व सांसद के अंसुमन आनंद भी पहुंचें। जनसभा से पूर्व फ्रेंड्स ऑफ आनंद से जुड़े कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी से पूर्व सांसद लवली आनंद आनंद के साथ ही अन्य नेताओं का स्वागत किया गया । इस मौके पर समर्थकों के साथ पूर्व सांसद लवली आनंद ने रोड शो भी किया। जनसभा को संबोधित करते हुए जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र अंशुमन आनंद ने सभा को संबोधित करते वह अपने पिता के रिहाई के लिए लोगों से अपना समर्थन देने की अपील की। सिंघिया हाई स्कूल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले पूर्व सांसद आनंद मोहन के ससम्मान रिहाई की मांग को लेकर । पटना और दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसके माध्यम से भारत के राष्ट्रपति से आग्रह किया जाएगा कि आनंद मोहन को रिहा किया जाए। लवली आनंद ने जेल में बंद पूर्व सांसद और अपने पति आनंद मोहन की तुलना महाराणा प्रताप से करते हुए कहा कि आनंद मोहन आधुनिक महाराणा प्रताप है । जिस तरह से महाराणा प्रताप को कई तरह की यातनाएं भोगनी पड़ी थी, घास की रोटी खाकर उन्होंने अपना जीवन जिया और अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ी । उसी तरह आनंद मोहन भी जेल की रोटी खा कर अपनी लड़ाई पिछले 12 साल से लड़ रहे है, और उन्हें जेल से बाहर निकालना होगा । जिसके लिए होने वाले आंदोलन में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना होगा । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।