अपराध के खबरें

"खर्च पर नियंत्रण" विषय को लेकर प्रेम ग्रुप के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया


 राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के प्रबंधन में रेल कर्मचारियों की भागीदारी को लेकर प्रेम ग्रुप की वर्ष 2019 की चौथी बैठक मंडल के मंथन सभागार में समस्तीपुर में किया गया । इस बैठक के लिए चर्चा का विषय निर्धारित किया गया था "खर्च पर नियंत्रण" । उक्त बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने किया । वही संचालन प्रेम ग्रुप के सचिव वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओमप्रकाश सिंह द्वारा किया गया । बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि इस बैठक में रेल संगठन के विभिन्न प्रकार के खर्चों पर किस प्रकार नियंत्रण पाया जाए जिससे कि रेलवे की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो तथा यात्री सुविधाएं भी बेहतर हो सके । उक्त बैठक में मंडल के सभी शाखा अधिकारी के साथ प्रमोटी ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार सिंह, ईसीआर के यू के मंडल मंत्री के० के० मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार झा, अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार तथा मंडल मंत्री शशि रंजन कुमार ने अपने अपने सुझाव व्यक्त किए और वर्तमान समय में रेलवे में हो रहे खर्चे पर किस प्रकार नियंत्रण पाया जाए इस ओर रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया । उक्त बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक संत राम मीणा ने सभी वक्ताओं के सुझाव का स्वागत कर उस पर अमल कराने का आश्वासन दिया । इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने भी यूनियन और स्टेशन के सदस्यों को सुझाव के लिए उनका आभार व्यक्त किया और रेलवे में खर्च पर नियंत्रण हेतु अपने मंडलीय संकल्प को दोहराया । बैठक के अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live