राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी के स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर ,समस्तीपुर स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गोद लिए गए चिमनी टोला में सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का शुभारंभ रविवार को किया गया । इस कार्यक्रम का अध्यक्षता डाॅ. घनश्याम राय और संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. लक्ष्मण यादव ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मोहिउद्दीननगर विधानसभा विधायिका डॉ एज्या यादव, झंडोत्तोलन और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि ,पूर्व जिला परिषद दिनेश राय, पूर्व शिक्षक कृष्णदेव राय,मुकेश कुमार मृदुल ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर उपस्थित प्रो० दिनेश प्रसाद डा० सूर्य प्रताप,स्वंयसेवक अजय कुमार, अमित कुमार, अमन कुमार, उदय कुमार झा , निखिल कुमार, दिग्विजय कुमार, यशवंत, साजन कुमार, बिंदु कुमारी, सुजाता कुमार, ब्यूटी कुमारी,छात्रसंघ परिवार से छत्रधारी कुमार, छोटु कुमार रणधीर कुमार, अंशु कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रो० दिनेश प्रसाद ने किया।