अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । स्थानीय जी0एम0आर0डी0 कॉलेज, मोहनपुर से राम संदेश कुमार, पिता-रामउदेश राय, माता-शर्मीला देवी, ग्राम- मोहनपुर वार्ड नंबर-11 थाना-पटोरी, (समस्तीपुर), बी0ए0 पार्ट-1 का छात्र ने जिले का नाम रौशन किया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन डॉ0 नागेंद्र झा स्टेडियम में हुआ। इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पाकर राज्य स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में रामसंदेश कुमार का चयन हुआ जो कि जनवरी में होना है।
प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय, खेल व संस्कृति पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव, संस्कृत विभागाध्यक्ष सह सीनेट सदस्य प्रोफेसर रामागर प्रसाद, डॉ0 संतोष कुमार, प्रो0 दिनेश प्रसाद, डॉ सूर्य प्रताप, प्रो0 स्वाति राय, डॉ0 आफशा बानो, डॉ0 प्रत्युतमा शिक्षकेत्तर कर्मचारी श्री दीनानाथ साहू, रामदयाल राय, रत्नेश कुमार सिंह, युगल किशोर राय, कृष्णभगवान चौधरी, विरेन्द्र कुमार राय, सरोज कुमार राय, निखिल , दिग्विजय, अशेश्वर राय, जयप्रकाश, सीमांत कुमार, राजेश नन्दन इत्यादि ने दिया बधाई । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।