विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी/सुप्पी. मुजफ्फरपुर से आये बम निरोधक दस्ता टीम ने रविवार को सोनौल सुब्बा स्थित खेत से बरामद तीन देसी बम को डिफ्यूज कर दिया. सुप्पी थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है. टीम ने पानी भरे गैलन में रखे तीनों बम को खेत में ले जाकर डिफ्यूज कर दिया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना के आधार पर 19 जनवरी 2018 को सुप्पी थाना क्षेत्र के सोनौल सुब्बा गांव से शक्तिशाली देसी बम बरामद किया गया था. कंसारा गांव निवासी युगलकिशोर सिंह के खेत से बरामद बम को सुप्पी थाने की पुलिस ने मालखाना मेंं उसे सुरक्षित रखा था. इसके पूर्व 29 अक्टूबर 2015 को भी तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान)संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में क्यूआरटी, सुप्पी पुलिस व एस एस बी 32 वीं बटालियन की टीम ने उक्त गांव मेंं ही छापेमारी कर छह बम व देसी बन्दूक बरामद किया था।
सीतामढ़ी/सुप्पी. मुजफ्फरपुर से आये बम निरोधक दस्ता टीम ने रविवार को सोनौल सुब्बा स्थित खेत से बरामद तीन देसी बम को डिफ्यूज कर दिया. सुप्पी थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है. टीम ने पानी भरे गैलन में रखे तीनों बम को खेत में ले जाकर डिफ्यूज कर दिया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना के आधार पर 19 जनवरी 2018 को सुप्पी थाना क्षेत्र के सोनौल सुब्बा गांव से शक्तिशाली देसी बम बरामद किया गया था. कंसारा गांव निवासी युगलकिशोर सिंह के खेत से बरामद बम को सुप्पी थाने की पुलिस ने मालखाना मेंं उसे सुरक्षित रखा था. इसके पूर्व 29 अक्टूबर 2015 को भी तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान)संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में क्यूआरटी, सुप्पी पुलिस व एस एस बी 32 वीं बटालियन की टीम ने उक्त गांव मेंं ही छापेमारी कर छह बम व देसी बन्दूक बरामद किया था।