राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
मिथिला राज्य की मांग को लेकर मिथिला पार्टी ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन । स्थानीय पुरानी सरकारी बस स्टैंड, समस्तीपुर के परिसर में मिथिला राज्य की माँग को लेकर डा० रमेश कु० झा की अध्यक्षता में तथा प्रो० पी० के० झा के संचालन, एवं प्रेमजीत झा के संयोजन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न मैथिली संगठन एवं राजनीतिक दल के सैकड़ो लोग अपना समर्थन दिया। उक्त धरना प्रदर्शन के प्रमुख वक्ता प्रो० उदय शंकर मिश्र, रतनेश्वर झा,राजीव कर्ण, अर्जुन सिंह, अरुण की, झा,वीरेन्दर सिंह, बम बम जी, आदि ने अपना उद्गार व्यक्त किया। मौके पर धन्यवाद ज्ञापन नितिश कुमार, अमर कुमार, रवि कुमार ने किया।
इस अवसर पर डा, विजय कुमार झा, डॉ० परमानन्द लाभ, डॉ०, अवधेश झा,डॉ० के० एम० झा, सुमित सुमन आदि ने दूरभाष पर शुभकामनाएं व्यक्त किया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा