राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड में स्थित सीडीपीओ कार्यालय में लगी आग से कई महत्वपूर्ण कागजात हुआ जलकर राख । मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह
ताजपुर सरकारी रेफरल अस्पताल से पश्चिम अवस्थित सीडीपीओ कार्यालय में आग लग गई । कार्यालय के कमरे से धुआं उठते देख स्थानीय लोग आग बुझाने में जूटे तबतक महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गया। प्रशासन को सूचना दिया गया है। आग कैसे लगी जांच शुरू कर दिया गया है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा