राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के चिमनी टोला स्थित राष्ट्रीय सेवा के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। शिविर के चौथा दिन योगाचार्य राजू सिंह द्वारा स्वयंसेवकों के बीच योगाभ्यास करवाया । कराटे चैंपियन अमरदीप कुमार ने स्वयंसेवक को कराटे का प्रशिक्षण दिया। स्वयंसेवकों ने गोद लिए गए चिमनी टोला में कटहल, आम,अमरूद, अनार इत्यादि के पौधे स्वयंसेवकों ने लगाया। महाविद्यालय के प्रधानचार्य डॉ घनश्याम राय, प्रो० रामागर प्रसाद, डॉ० सूरज प्रताप ,डॉ आफसा बानो, प्रो० स्वाति राय एवं शिक्षकेतर कर्मचारी राम दयाल राय, मंजू देवी इत्यादि ने भाग लिया। द्वितीय सत्र में प्रो ० मोहम्मद श्रोतविद ने एन एस एस के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर स्वयंसेवकों अजय, अमित,रविंद्र ,पिंटू,कोमल,सुजाता,उजाला,अंजली ,नेहा ,दिव्यानी,दिग्विजय कुमार, निखिल कुमार,अमित कुमार, इत्यादि ने वृक्षारोपण,योगा, कराटा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा