अपराध के खबरें

भारत कोई धर्मशाला नही:- गुंजन मिश्रा


राजेश कुमार वर्मा

उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उजियारपुर के सातनपुर चौक पर आयोजित CAA के समर्थन में आयोजित सभा मे पहुंचे मुख्य वक्ता भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष गुंजन मिश्रा ने सम्बोधित करते हुय कहा कि भारत कोई धर्मशाला नही जो पूरे विश्व के मुसलमान यहां आकर बस जाए, ये नागरिक संसोधन कानून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ किया है कि इस कानून से भारत के किसी भी लोगो की नागरिकता समाप्त नही होगी। भारत से रोहिंग्या को घुसपैठिए को भारत से जाना पड़ेगा, आज विपक्षी जो देश मे आग फ़ैला रही है ये विपक्षी उस दिन कहां थे जिस दिन इस देश का बंटवारा धर्म के आधार पर दो बार हुआ ये उसदिन कहां थे जब कश्मीर से लाखों हिंदुओं को भगा दिया गया, और आज जब धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हिन्दू, सिख, के लिए कानून लाया गया तो देश के जनता को भ्रमित कर देश मे आग लगाना चाहती है, लेकिन देश की जनता ने मोदी जी को प्रचंड बहुमत देकर इसी सब के लिए चुना है और 303 सांसद को चुना है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्दन जी ने किया मौके पर भाजयुमो जिलामंत्री जितेंद्र झा पवन साह, चिन्मय चौधरी, हिमांशु, रितिक कुंवर, आदित्य वत्स, आदित्य चौधरी, शानू ठाकुर, ऋषिकेश, दिव्यांशु, रजनीश, अंकित, चन्दन सिंह, विक्रम गिरी,राजेश पासवान, सुरेंद्र साह, नरेंद्र कुशवाहा, सुशील मिश्रा, शशि मण्डल, राम नारायण राम आदि कार्यक्रर्ता उपस्थित रहे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live