राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 दिसंबर 2019 ) । जनविरोधी सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ शनिवार को राजद द्वारा घोषित बिहार बंद पर भाकपा माले एवं इनौस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक से अपने- अपने हाथों में झंडे- बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर बाजार क्षेत्र के हास्पिटल चौक से विशाल बंदी जुलूस निकाला।बंदी जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जोरदार नारा लगाते राजधानी चौक पहुंचकर एनएच 28 को अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के साथ जाम कर दिया। जाम करीब 7 बजे से 2:30 बजे तक चला। इस दौरान सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गई। नेतृत्व भाकपा माले नेता सह इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, मो० एजाज, नौशाद तौहिदी, मो० मुजफ्फर इमाम, चांद बाबू, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साहब, राकी खान आदि ने किया। नेताओं ने सर्वदलीय सभा को भी संबोधित किया। सफल बंद पर ताजपुरवासी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आशिफ होदा ने कैब- एनआरसी की वापसी तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा