राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिले के
बिंदग्मा से पटोरी की ओर जा रही रही बोलेरो पिकअप भान अनियंत्रित होकर शिऊरा गांव स्थित शंकर चौधरी के जेनरल स्टोर के सामने दुकान के चबूतरा में ठोक दिया। उस चबूतरा पर तीन युवक खेल रहे थे। जिस में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गया। मिली जनकारी के अनुसार तीनों युवक पढ़ने के लिए राजकीय मध्य विद्यालय शिऊरा आया था। स्कूल में प्रार्थना से पूर्व युवक दुकान के चबूतरा पर खेल रहे थे। अनियंत्रित गाड़ी के चपेट में आने से युवक की मौत हो मौके पर हो गई। मृत युवक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के अमर सिंह मेला के रहने वाले संजीत साहनी के 11 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रूप में किया गया है । घटनापरांत हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया इत्यादि मौके पर पहुंच कर मृतक के परिवार को समझाने बुझाने सहित दिलासा दिया ।
समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा