अपराध के खबरें

जिला समन्वय समिति की बैठक में जिला प्रशासन ने पदाधिकारियों को दिया कई दिशा निर्देश


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज दिनांक 24 दिसम्बर 2019 को जिला समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए
 जिलाधिकारी ने बताया की 19 जनवरी 2020 को जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं नशा मुक्ति अभियान को लेकर होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने की बात की। वहीं इसकी सफलता हेतु सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीपीओ आईसीडीएस आदि के साथ समीक्षा की गई ।जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की प्रति 100 मीटर पर सब सेक्टर तथा 1 किलोमीटर पर सेक्टर का निर्माण किया जाए तथा इसके लिए अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाए प्रति किलोमीटर 2000 मानव बल की व्यवस्था किस प्रकार किया जाए इसकी समीक्षा प्रखंड स्तर पर कर ली जाए प्रखंड स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों यथा जिला परिषद मुखिया सरपंच वार्ड पंच की बैठक कर ली जाए तथा पूरे कम्युनिकेशन प्लान के साथ प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त को दिनांक 30 दिसम्बर 2019 के पूर्व दे दी जाए । मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए । जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि स्कूली बच्चे मानव श्रृंखला में भाग लेते हैं ।उन्हें घर तक सुरक्षित वापस करने की जवाबदेही होगी । सिविल सर्जन समस्तीपुर को मानव श्रृंखला के दिन पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया गया । पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस निर्धारित रूट पर रखने का निर्देश दिया गया । मानव श्रृंखला के साथ-साथ जल जीवन हरियाली लोक शिकायत निवारण डीआरसीसी आदि मामलों की भी समीक्षा की गई । जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया गया इसमें ऐसे बच्चे जो इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ दिए हैं उन्हें ₹24000 का भत्ता मिलेगा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ग्राम परिवहन योजना हेतु लक्षित वाहन क्रय का 60% लक्ष्य पुरा करने का निर्देश दिया गया दिनांक 22 जनवरी 2020 तक । उपरोक्त जानकारी अपर समाहर्ता बालमुकुंद प्रसाद ने पत्रकारों को दिया है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live