राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । कृषि विभाग की सभी जानकारी एवं किसानों की समस्या के लिए अब प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ये बाते हरिशंकरपुर बघौनी के पंचायत भवन अहलेतगमा में पंचायत कृषि कार्यालय के विधिवत उद्घाटन समारोह में किसानों को संबोधित करते हुए कही। राखी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देते हुए कही की बिहार ही एक ऐसा राज्य है जहां किसानों के लिए पहली बार कृषि रोड मैप बनाया गया है जिसमे मुख्यमंत्री जी का सपना है कि प्रत्येक भारतीय की थाली में बिहार का एक व्यंजन हो, इसी सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक पंचायत में सरकार कृषि कार्यालय आज खोल दी है, जिसमे कृषि सूचना से संबंधित सभी तरह की जानकारी अब पंचयात कृषि कार्यालय हरिशंकरपुर बघौनी पर ससमय उपलब्ध होगी। कार्येक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने किया , कहा गया कि किसानों को समस्या का समाधान करना ही कृषि विभाग का दायित्व है, किसानों को सभी योजना अब ऑनलाइन के माध्यम से मिल रही है जिसमे किसानों को अब बिचौलिया से बचने एवं पूर्ण रूप से पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन पद्धति में कार्ये करना है जिसमे किसानों को भी अपनाना होगा। मौके पर किसान सलाहकार ममता कुमारी , कार्येपालक सहायक रोहित कुमार,उप सरपंच मुकेश कुमार दास, पंचायत समिति सदस्य एकलव्य, संजय ठाकुर,देव नारयण राय, विनोदानंद चौधरी, मनीष कुमार, राहुल कुमार, बैधनाथ राय, विनोद सिंह, बटेश्वर राय, शोभित राय, राजेश राय सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन भोला बिहारी के द्वारा किया गया।