राजेश कुमार वर्मा
सहरसा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।एम्स संघर्ष समिति के द्वारा कोसी में एम्स निर्माण की मांग को लेकर नीतीश कुमार पर जोरदार प्रहार किया । एम्स निर्माण को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शनएम्स संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद झा की अध्यक्षता में किया गया । मौके पर
सहरसा में एम्स संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन को बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा की कोसी के गरीब किसान मजदूर युवा माता व बहनों
कोसी के सभी सम्मानित जनता मालिकों एम्स अस्पताल का निर्माण आपका अधिकार है । एम्स अस्पताल अगर कोशी में 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले निर्माण नहीं होती है तो कोसी के धरती से एक ही आवाज निकलेगी कोसी में एम्स नहीं तो नीतीश जी आपको वोट नहीं । उक्त
धरना प्रदर्शन में मुख्य रुप से
एम्स संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद झा के साथ ही संघर्ष समिति के संरक्षक प्रवीण आनंद जी , सुरेंद्र यादव जिला पार्षद , दिनेश कुमार आशीष कुमार इत्यादि शामिल हुए । लक्ष्मण जी द्वारा संप्रेषित संवाद को समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रेषित किया गया है।