राजेश कुमार वर्मा
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पटोरी के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सी. ए. ए, सी. ए. बी एवं एन. सी. आर. पर विशेष चर्चा हेतु एक डीबेट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्र एवं छात्राओं ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने - अपने विचार रखे। साथ ही साथ सब ने यह भी संकल्प लिया कि हम इसका समर्थन करेंगे या विरोध परंतु यह शांतिपूर्ण तरीके से। इस अवसर पर उमा शंकर ठाकुर उर्फ उमा सर, अभय कुमार, इंद्रजीत कुमार, धीरज कुमार, कुणाल गांधी, ऋषि आदित्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे। अमित कुमार की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।