राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर स्टेशन पर पल्स एक्टिव स्टेशन की ओर कियोस्क का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के द्वारा किया गया । मौके पर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि यात्रियों को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से दरभंगा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित करने का निर्णय लिया है । इस कार्य हेतु मैसर्स क्वांटिफिकेयर हेल्थ स्टेशन प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्था एवं रेलवे के बीच एक करार हुआ है । जिसके तहत उक्त कंपनी दरभंगा एवं समस्तीपुर स्टेशन पर हेल्थ एटीएम मशीन लगायेगी। इसी क्रम में आज समस्तीपुर स्टेशन पर के हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया गया । एटीएम मशीन पर कोई भी यात्री अपने स्वास्थ्य संबंधी तथा लंबाई, वजन बॉडी मास इंडेक्स, बॉडी फैट प्रतिशत, बोन मिनरल कंपोजिशन आदि की जानकारी अपने आवश्यकतानुसार आसानी से पता लगा सकते हैं । यात्रियों से उपरोक्त स्वास्थ संबंधी जांच हेतु 50 से ₹100 के बीच फीस ली जाएगी । इसके अतिरिक्त यात्री जरूरत होने पर रक्त दाव, स्पिरोमेट्री, मधुमेह संबंधित रेटिनोपैथी, कार्डियोमेटाबॉलिक स्क्रीनिंग आदि संबंधित जांच भी अतिरिक्त शुल्क देकर करवा सकते हैं । इस अवसर पर सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीईएन आरएन झा, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, डीसीएम सरस्वतीचंद्र के साथ डीसीएम तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा