समस्त्तीपुर जिला प्रशासन मौन,
स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपये का हो रहा बारा न्यारा
राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर नगर परिषद शहरी क्षेत्र के वार्डों के नाले की साफ सफाई नहीं होने के कारण चहुंओर की सड़क मार्ग में नाले की गंदा पानी सड़क मार्ग के बीचोंबीच बने सड़क के गढ्डे में जमा हो जाता है । जिससे पता ही नहीं चलता है की आखिर सड़क है नाली । जिसके कारण रोजाना हजारों राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कईक राहगीर तो सड़क किनारे बने नाले में गिरकर चोटिल भी हो चुके है और रोजाना हो रहे है । हल्की बारिश में ही काशीपुर शहर के बीचोबीच सड़क किनारे बने नाले की गंदा पानी बीच सड़क पर घूटने से भी उपर जमाव लग गया है। ऐसी स्थिति इस सड़क मार्ग में सालों भर बना रहता है । मालुम हो की काशीपुर शहर की तीन वार्ड को जोड़ने वाली सड़क मार्ग भोला साह चौक जो व्यवहार न्यायालय से लेकर वांदे, कचहरी, मोहनपुर, समाहरणालय, स्कूल, कोचिंग संस्थानों में जाने के लिए मुख्य सड़क मार्ग है, लेकिन स्थानीय सांसद, विधायक, नगर विधायक, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा नगरीय साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद के कार्यशैली पर मौन व्रत धारण कर लेने के कारण शहर वासी नरक मार्ग का दर्शन करते हुऐ और सड़क किनारे लगे कुड़े के ढ़ेर के साथ ही नाले के गंदे पानी के जमाव से होकर गुजरने पर मजबूर हो चुके है । लेकिन इससे जिला प्रशासन के अधिकारियों या राज्य सरकार के आलाधिकारी को कोई मतलब नहीं । क्योंकि इनलोगों को सिर्फ साफ सफाई और स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों अरबों रुपये के बारा न्यारा कर अपनी जेबें भारी करना जो है । स्थानीय निवासी चंदन कुमार, गणेश साह, मुकेश कुमार, अमित कुमार इत्यादि ने बताया की नाले के साफ सफाई नहीं नियमित वर्षों से नहीं किये जाने के कारण और जर्जरित हो चुके नाले का जीर्णोद्धार नहीं होने से इसमें बहने वाली गंदा पानी नाले से बाहर निकल कर सड़क मार्ग में बने गढ्ढे में जमा हो जाता है । इसका जल्द से जल्द निदान होना चाहिए । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा