राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 दिसंबर 19 ) । समस्तीपुर शहर के स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक स्थल पर आज प्रखर पत्रकार स्व० ई० योगेंद्र पोद्वार की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर
साहित्यकार व गांधी स्मारक समिति के अध्यक्ष डा.नरेश कुमार विकल की अध्यक्षता और सचिव सह कवि विनय कृष्ण के संचालन मे आयोजित इस श्रद्वांजलि सभा में जिले के साहित्यकार, पत्रकार एवं कवि समेत बड़ी संख्या में प्रमुख गणमान्यजन लोग उपस्थित हुए ।
इस अवसर पर कवि डा.नरेश कुमार विकल, विनय कृष्ण, शिवेंद्र कुमार पाण्डेय, पत्रकार कृष्ण कुमार, विकास पोद्वार,राज कुमार राय, सुबोध कुमार मिश्र, साहित्यकार डा.रामदेव महतो,विष्णु केडिया, नरेंद्र किशोर सिन्हा, संजय तरुण, चन्द्र मोहन पोद्वार, जय प्रकाश पोद्वार, राम पुनीत ठाकुर, परमानंद प्रभाकर, अमित मुन्ना, महेश पोद्वार, राज कुमार राय,राम सागर सिंह, गंगा पासवान, शशि भूषण पोद्वार, विजय कुमार सिन्हा और गीता देवी ने श्रद्वांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व.योगेंद्र पोद्वार पत्रकारिता जगत के एक मजबूत स्तंभ थे। वक्ताओं ने कहा कि योगेंद्र बाबू पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों मे भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाई जो सदैव याद रखा जायेगा। मौके पर
उपस्थित लोगों ने स्व.पोद्वार के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्वांजलि पुष्पांजलि देते श्रद्धा सुमन अर्पित की। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा