राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन समस्तीपुर के जिला सचिव अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टोरेंट कंपनी के दमनात्मक कार्रवाई के साथ ही सदस्यों के छंटनी के विरोध में स्थानीय कार्यालय ताजपुर रोड से जुलूस निकाला । जुलूस सदर अस्पताल रोड होते हुए शहर के परिभ्रमण करते हुए रेलवे अस्पताल के साथ ही मूलचंद रोड दवा मंडी का परिभ्रमण करते हुए ओवरब्रिज से कर्पूरी स्थल तक विरोध मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया । इसके साथ ही पटेल मैदान गोलंबर के नजदीक टोरेंट कंपनी के प्रबंधक का पुतला दहन कार्यक्रम किया ।उक्त कार्यक्रम के सफलता के साथ सेल्स प्रतिनिधियों के साथ हो रहे अन्याय के विरूद्ध आवाज बुलंद करने के काम किया है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा