अपराध के खबरें

शहादत दिवस मनाया गया

विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी/स्थानीय रीगा मिल चौक स्थित शहीद स्मारक पर कई किसान संगठनों की ओर से शुक्रवार को फूल माला अर्पित कर शहीदों को याद किया गया. ज्ञात हो कि 1981 के 27 दिसंबर के रोज किसान सुरेन्द्र सिंह एवं रफीक आलम की मृत्यु गोली लगने से हुई थी. शहीद दिवस के अवसर पर संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा की ओर से चीनी मिल के मुख्य द्वार पर लगभग पांच घंटे तक धरना एवं प्रदर्शन किया गया. पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा में गन्ना का मूल्य चालू सीजन के लिए ₹ 600 प्रति क्विंटल तय करने, बकाये राशि का भुगतान करने, किसानों को लिमिट के नाम पर चीनी मिल द्वारा ऋण मुक्त कराने, धान की खरीदारी प्रारंभ करने, किसानों को फसल क्षति का अनुदान दिलाने की मांग की गई. चीनी मिल गेट पर गन्ना एवं धान की फसल को जलाकर सरकार एवं मिल प्रबंधन विरोधी नारे लगाए गए. विरोध प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर शहीद स्मारक पर फूल माला अर्पित किया गया. मौके पर मोर्चा के संस्थापक डॉ.आनन्द किशोर, जिलाध्यक्ष राम तपन सिंह, पारसनाथ सिंह, अतुल बिहारी मिश्र,अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, अशोक निराला, राम जन्म गिरी, समाजसेवी नरेन्द्र सिंह आदि किसान उपस्थित थे।
दूसरी ओर ईखोत्पादक संघ की ओर से शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया जिसमें ईखोत्पादक संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद सिंह, लखनदेव ठाकुर, मदनमोहन ठाकुर, रामजपू प्रसाद यादव, राम नरेश सिंह, अनूठा लाल पंडित आदि उपस्थित थे. भारतिय किसान के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव विजेंद्र कुमार यादव की ओर से भी फूल माला अर्पित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live