अपराध के खबरें

जनकपुर रोड नगर पंचायत चुनाव में इस बार बेहद दिलचस्प है मुकाबला

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम :-

जनकपुर रोड नगर पंचायत चुनावों को लेकर हलचल बढ़ गई है। जिसके चलते जनकपुर रोड नगर पंचायत क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में वार्ड पार्षद के दावेदारों द्वारा वार्डवासियों से संपर्क तेज किया जा रहा है।नगर पंचायत में इस वर्ष बीते लोकसभा चुनावों के बाद मतदाता बढ़ गए हैं। जिसमें बड़ी संख्या में पहली बार मतदान करने वाले वोटर भी हैं।नगर पंचायत चुनावों के लिए दिलचस्प बात यह है कि नगर पंचायत के 11 वार्डों में से ही अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से होती है परंतु पार्षद के जरिए अध्यक्ष बनने का सपना संजोने वाले नेताओं के लिए युवा वोटर निर्णायक साबित होंगी। संभावित प्रत्याशी जहां वार्ड परिसीमन की टोह लेते घूम रहे हैं।वार्डों के आरक्षण की तैयारी में जुट गया है।जनकपुर रोड नगर पंचायत के कई ऐसे वार्ड है जहां पर आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशी होने की संभावना है। बात करें वार्ड एक दो बार रहे वार्ड पार्षद महेश प्रसाद इस बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं या नहीं ये सवाल बना हुआ है पर वर्तमान पार्षद दीपक राज इस बार फिर से चुनावी मेंदान में होंगे , इस वार्ड में कई बड़े नेता उलटफेर करने के लिए तैयार है। दो वार्ड में भी दिलचस्प चुनाव होगा मैदान में उतरने वाले भावी उम्मीदवार जहां सक्रिय हो गए है, वर्तमान वार्ड पार्षद फिर से चुनाव लड़ सकते हैं तो देखने वाली बात यह है पूर्व वार्ड पार्षद विश्वनाथ प्रसाद साधु चुनाव लड़ेगें की नहीं सस्पेंस बना है, इस वार्ड में कई उम्मीदवार अभी से ही सम्पर्क कर रहे जनता से। वार्ड तीन में अभी से ही खेमेबाजी का दौर शुरू होता नजर आ रहा है। शहर के व्यवसायी और समाजसेवी ब्रजेश जलान प्लान ए और बी दोनों पर काम कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के बीच ब्रजेश जलान की पकड़ है।कई नेताओं का दिलचस्पी रहने वाला है इस वार्ड पर इस वार्ड के वर्तमान पार्षद ममता शर्मा हैं। वार्ड चार वार्ड पार्षद के साथ सभी संभावित प्रत्याशी के चेहरे पर इस ठंड में ही पसीना देखा जा सकता है।वार्ड पांच में उम्मीदवारों को लड़ाने पर पूरे गुप्त तरीके से रणनीति बनाने की चर्चा सुनी जा सकती है। वर्तमान पार्षद नीलम देवी है। वार्ड छह में सुकृति देवी के सामने संभावित प्रत्याशियों का नाम भी विचार कर लिया गया है, इसके बाद अब प्रत्याशियों को उन्हीं को चुनाव लड़ाया जाएगा, जहां उनके जीत की गारंटी हो। इसके लिए बीते चुनावों के वोटिंग की स्थिति के साथ आम लोगों के फीडबैक भी ले रहे हैं. लेकिन इस वार्ड में वर्तमान पार्षद के खिलाफ जाने के लिए सामने कोई नहीं आ रहा है । वार्ड सात की बात करें तो वार्ड पार्षद बलिराम दास मजे हुए खिलाड़ी हैं इस वार्ड में तमाम मुश्किलें के बाद भी लगतार जीत दर्ज करने में सफल रहे लेकिन इस बार राह इतना असान नहीं है। चर्चा है कि कई दिग्गज मेदान में उतरने वाले हैं। रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। वार्ड आठ में सस्पेंस बना हुआ है वहां के लोगों में कौन होगा प्रत्याशी वर्तमान पार्षद श्याम राज है। वार्ड नौ की बात की जाए तो खुल कर सामने नहीं आया है कुछ लोगों के अनुसार धर्मेन्द्र पाठक से अच्छा विकल्प कोई और नहीं है. यहां पे युवा वोटर अहम माना जाता है। वार्ड दस का बात करें तो कहीं फिर से निर्विरोध ना जीत दर्ज कर लें नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव. पिछले बार यही हुआ था.देखना दिलचस्प होगा कि मनोज कुमार यादव निर्विरोध जीत पाते हैं या नहीं।तो बात करें वार्ड ग्यारह का इस वार्ड के प्रत्याशी को लेकर लोगों के अंदर इतना ज्यादा मंथन किया जा रहा है कि अभी तक संशय बना है ।  नोट - आप अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव कॉमेंट बॉक्स में दें. जनकपुर रोड नगर पंचायत चुनाव के हर खबर पर हैं हमारी नजर  , 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live