विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी/रीगा थाना क्षेत्र के कुसुमपुर बखरी गांव में महज दो डीसमल जमीन के लिए शनिवार की शाम गुलाम रसूल बैठा को लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया उसके बाद इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाया गया वहां डॉक्टर के द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया पटना जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।रविवार की रात्रि पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहूंचा सोमवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा रीगा सुप्पी पथ को जाम कर दिया गया।प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।घंटों सड़क के दोनों ओर गाडिय़ों का काफिला जाम में फंसा रहा।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया, सी ओ राम उरांव घटनास्थल पर पहूंचकर समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत सी ओ राम उरांव द्वारा ₹ 20 हजार एवं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कामेश नंदन सिंह के द्वारा ₹ 3 हजार मृतक के पत्नी सबीला खातून को दिया गया।सीओ राम उरांव के ने आपदा विभाग के तहत 4 लाख दिलाने का आश्वासन दिया उसके बाद जाम समाप्त हुआ।समाचार लिखे जाने तक एआईआर दर्ज कर ली गई थी*।