तालाब है या सड़क मार्ग कहना मुश्किल है ।
प्रेस के माध्यम से जीर्णशीर्ण सड़क मार्ग की जीर्णोद्धार करने की किया सरकार से मांग
धीरेन्द्र कुमार शर्मा
नवाबगंज/बहराइच, युपी ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उत्तरप्रदेश के
नवाबगंज बहराइच सड़़क बनी तालाब उसमें बत्तखें कर रही विचरण आवागमन में हो रही कस्बे वासियों को परेशानी । कस्बा वासियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी नहीं दे रहा जिला प्रशासन कोई ध्यान । सड़कों पर गड्ढा व जल भराव मुंह चिढ़ा रहा है । गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को कस्बा नवाबगंज के अंदर कब्रिस्तान से लेकर शमशान घाट तक जाने वाली नवाबगंज , चौगड़वा मार्ग पर गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की खिल्ली उड़ाई जा रही है । सड़क जहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, वही सड़क पर जलजमाव से सड़क तालाब का रूप धारण कर चुका है । व्यस्त आबादी होने के कारण इस मार्ग पर आवागमन अधिक है लेेेकिन पानी के जमाव के कारण बाधित रहता है । मार्ग पर पैदल भी चलना दुश्वार हो गया है । जिससे ऐसा लगता है की ऐ सड़क मार्ग अब तालाब बन गया है। ग्रामीण नसीम अहमद , राशिद अली शाहिद ,अब्दुल रशीद आदि का कहना है कि सड़क पर बड़े बड़े जान लेवा गड्ढे और इन गड्ढों में नालियों का गंदा पानी स्वच्छता अभियान की खिल्ली उड़ा रहा है और गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को भी मुंह चिढ़ा रहा है। सड़क मार्ग है या तालाब । इनलोगों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर इस संबंध में मार्ग के निर्माण की मांग की गई है । फिर भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है । जिससे कस्बा वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । प्रेस के माध्यम से सड़क मार्ग को जीर्णोद्धार करने की मांग सरकार से किया है ।धीरेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित किया गया है।