अपराध के खबरें

जन्मदिन स्पेशल : ‘सिक्सर किंग’ युवराज दो वर्ल्ड कप का हीरो जिसने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को भी दे दी थी मात

रोहित कुमार सोनू

इंडियन क्रिकेट टीम के  सिक्सर किंग के नाम से मशहूर विस्फोटक जिनका वास्तविक नाम भी युवराज सिंह है। आज के इस दौर में या फिर कहें आने वाले समय में भी जो कभी किसी के तारीफ का मोहताज नहीं रहा है। युवराज सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके आगे दुनिया का सबसे बड़ा गेंदबाज भी आने से डरता है। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से शानदार छवि के कारण आज करोड़ो दिलो पर राज करते है। आज इसी शानदार खिलाड़ी युवराज सिंह का जन्मदिन है। आज युवराज सिंह 38 साल के हो गए तो चलिए जानतें है युवराज के जीवन से जुडी कुछ खास बातें। युवराज का जन्म 12 दिसंबर 1981 में पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था।
युवराज एक नटखट बच्चे थेयुवराज के निजी जीवन की तो युवराज के माता पिता उनके बचपन में भी अलग हो गए थे
युवराज सिंह पंजाबी फिल्मो में बतौर बाल कलाकार काम भी कर चुके हैयुवराज सिंह ने 3 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 40 टेस्ट में 33 के औसत से 1900 रन बना चुके है।
युवराज की शादी पंजाबी रीतिरिवाजो से चंडीगढ़ में बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से हुई है।
युवराज सिंह ने ब्रॉड की गेंद पर 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा कर एक नया रिकॉर्ड बना चुके हैं।
युवराज सिंह 293 ODI में 36 के औसत से 8329 रन बना चुके है जिनमे 13 शतक और 51 अर्धशतक शामिल है।
युवराज कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी हरा चुके है।
युवराज को अंडर 15, अंडर 19, टी-20 और एक वनडे वर्ल्ड कप जीताने के पीछे सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live