राजेश कुमार वर्मा संग प्रो. कमलेश कुमार मिश्रा
दरभंगा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। बड़े पैमाने पर पी एच ई डी दरभंगा द्वारा पूरे शहर में नल जल की चोरी से बेचने का मामला सामने आया है।
ताजा घटना मिर्जापुर दरभंगा से स्टेशन रोड में अवस्थित एक सार्वजनिक पोस्ट/नल का है जो लगभग तीस सालों से सेवारत है। इसमें से दो दुकानदारों को दिनांक ३०.३.२०१९ को अवैध स्थाई कनेक्शन पैसा लेकर दे दिया गया।
स्थानीय लोगों के आवेदन पर विचार कर, घटना को सही पाकर डी एम एवं आयुक्त, दरभंगा ने दोनों अवैध कनेक्शन को हटाने का आदेश दिया। अब पी एच ई डी दरभंगा इस आदेश के अनुपालन में रुचि नहीं दिखा रहा है । क्योंकि इन्होंने ही तो पैसे लेकर पानी का कनेक्शन देने का काम किया है।
कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पी एच ई डी दरभंगा से मांग की है कि जनहित में फैसला लेंगे और अवैध कनेक्शन को हटाने का काम करेंगे। अब देखना यह है की कब विभाग की नींद खुलता है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा