पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पटोरी प्रखंड के चकसाहो पंचायत के सरहद फोर लाइन के मैदान में सरहद-माधो कबड्डी प्रीमियर लीग मैच का फाइनल मुकाबला पटोरी और चकसाहो के बीच खेला गया जिसमें पटोरी की टीम ने 72 अंको के साथ फाइनल मुकाबला को जीत लिया है,चकसाहो टीम को मात्र 33 अंक प्राप्त हुये, विजेता टीम पटोरी को मुख्य अतिथि मोहिउद्दीनगर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह जी के द्वारा ट्रॉफी दिया गया, रेफरी की भूमिका मोगल जी एवम रमेश कुमार ने निभाया।मौके पर रजनीश पोद्दार, भरत महतो अमरजीत, पंकज पाल, गौतम कुमार, सुभाष कुमार, अंजय कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे। अमित कुमार की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।
कबड्डी प्रीमियर लीग मैच का फाइनल मुकाबला पटोरी और चकसाहो के बीच खेला गया
0
December 31, 2019
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पटोरी प्रखंड के चकसाहो पंचायत के सरहद फोर लाइन के मैदान में सरहद-माधो कबड्डी प्रीमियर लीग मैच का फाइनल मुकाबला पटोरी और चकसाहो के बीच खेला गया जिसमें पटोरी की टीम ने 72 अंको के साथ फाइनल मुकाबला को जीत लिया है,चकसाहो टीम को मात्र 33 अंक प्राप्त हुये, विजेता टीम पटोरी को मुख्य अतिथि मोहिउद्दीनगर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह जी के द्वारा ट्रॉफी दिया गया, रेफरी की भूमिका मोगल जी एवम रमेश कुमार ने निभाया।मौके पर रजनीश पोद्दार, भरत महतो अमरजीत, पंकज पाल, गौतम कुमार, सुभाष कुमार, अंजय कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे। अमित कुमार की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।