शिक्षकों को EPF का लाभ नहीं मिलने पर समस्तीपुर सहित 13 जिलों के DEO के लिए पत्र जारी
राजेश कुमार वर्मा संग अभिनव कुमार
पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नियोजित शिक्षकों के लिए भविष्य निधि के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने समस्तीपुर जिले सहित बिहार के 13 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिन जिलों को पत्र लिखकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने आगाह किया है उनमें समस्तीपुर के अलावे बेगूसराय ,दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, वैशाली एवं पश्चिमी चंपारण है। इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य सह युवा नेता सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि भविष्य निधि कर्मचारी संगठन द्वारा जारी पत्र में समस्तीपुर सहित इन सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिलों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध उपबंध अधिनियम 1952 के अंतर्गत हितलाभ को 7 दिनों के भीतर दिया जाए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो पटना उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना होगी साथ ही माननीय न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही हो सकती है लिहाजा सभी जिलों के डीईओ से अपेक्षा है कि 7 दिनों में इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। श्री शंकर ने बताया कि इस पत्र से शिक्षकों में एक बार पुनः आशा की किरण जगी है।