अपराध के खबरें

निगरानी के हत्थे चढ़े बिहार के एक मुखिया


योजना की राशि में वार्ड सदस्य से मांग रहें थे रिश्वत

राजेश कुमार वर्मा संग रवि कुमार

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । अवैधानिक राशि की मांग को लेकर निगरानी को किये गए शिकायत पर अवैध रूप से राशि लेने के जूर्म में शिउरा पंचायत के मुखिया को निगरानी ने किया गिरफ्तार।
समस्तीपुर जिले में जब मुखिया जी ही योजना से 35% राशि कमीशन लेंगे तो भला कैसे होगा बिहार की नीतीश सरकार का विकास कार्य पूरा । जी हां आपने आज तक अकसर सूना होगा कि अधिकारी, कर्मचारी, पदाधिकारी व पुलिस वाले घुस लेते निगरानी टीम के हत्थे चढ़ गए । लेकिन आज आपको ऐसे ग्राम प्रधान कि लालची करतूत के बारे में बता रहे हैं जो खुद तो डूबे सनम लेकिन लालच में पंचायत कि मर्यादा व प्रधान धर्म भी डूबा ले गए । आपको बता दू कि घटना समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल के शिउरा पंचायत कि हैं । जहाँ के जवाहर चौधरी ग्राम प्रधान है । मुखिया जी के पंचायत शिउरा में 1लाख 31, हज़ार 400, सौ रुपये कि लागत से विभिन्न विकास कि कार्य पंचायत में पूरा किया गया था । कार्य पूरा हुए कई महीने बीत गए थे । लेकिन मुखिया जी का 35% कमीशन का डिमांड ना तो वार्ड सचिव अनिल कुमार सिंह पूरा कर रहे थे ना ही योजना सम्बंधित कोई अधिकारी नतीजा । मुखिया जी तो मुखिया है । इनके कलम के बिना योजना का पैसा निकलता कैसे, लेकिन मुखिया जी को भी भ्रष्ट मुखिया को मुखिया गिरी छुड़ाने को किसी ने ठान लिया और निगरानी विभाग को सूचित कर दिया । उपरांत निगरानी कि टीम ने बुधवार को चौधरी मुखिया जी को पटोरी इंडियन बैंक शाखा के पास 1.16 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ़्तार कर अपने साथ ले गई । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live