राजेश कुमार वर्मा संग आसीफ़ रजा
मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । एमडीडीएम व आरबीबीएम कॉलेज में शुक्रवार को नई प्राचार्य ने प्रभार ग्रहण किया। एमडीडीएम कॉलेज में निवर्तमान प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने डॉ. कनु प्रिया को प्रभार सौंपा। वहीं आरबीबीएम कॉलेज में निवर्तमान प्राचार्य डॉ. संगीता रानी ने डॉ. ममता रानी को प्रभार सौंपा। दोनों कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों ने नई प्राचार्य को बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया।
एमडीडीएम में डॉ. कनु प्रिया ने डॉ. ललिता सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और कहा कि नैक मूल्याकंन कराना प्राथमिकता है। कॉलेज को अच्छा ग्रेड मिले, इसकी भरपूर कोशिश की जाएगी। साथ ही कक्षाएं समय पर चलें और गेट पर कड़ी सुरक्षा हो, इसकी व्यवस्था रहेगी। वहीं आरबीबीएम में डॉ. ममता रानी ने रामवृक्ष बेनीपुरी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और कहा कि कॉलेज का विकास प्राथमिकता होगी। हाल ही में नैक हुआ है कॉलेज पहले से बहुत बेहतर है। इसे बुलंदियों पर ले जाने की पूरी कोशिश की जाएगी। कक्षाएं सुचारू रूप से चले और शत-प्रतिशत उपस्थिति हो, इसपर विशेष बल रहेगा। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा