अपराध के खबरें

नागरिक संशोधन कानून के समर्थन मे शान्तिशान्तिपूर्ण यात्रा


राजेश कुमार वर्मा संग एम एस जैपुरियार

हाजीपुर /वैशाली, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नागरिक संशोधन कानून के समर्थन मे कई संगठन ने हजारो की संख्या मे शहर के मुख्य मार्ग पर शान्तिपूर्ण यात्रा निकाली जिसमे बजरंग दल आर एस एस एबीवीपी संगठन से जुड़े हजारो राष्ट्रवादी विचारधारा के नौजवान सैकड़ो नगरवासी वयोवृद्ध नौजवानो ने शिरकत किया । बजरंग दल के आयॅन सिंह ने कहा कि सीएए कानून देश के आन्तरिक सुरक्षा को देखते हुए अबतक का सबसे ऐतिहासिक फैसला है जो सभी को मानना चाहिए । विरोध कर अराजकता फैला कर खुद को देश के विभिन्न पंथो के नजर से गिर रहे है । इस कानून के आने से देश मे खुशी का माहौल है जिसे परेशानी है वो सबसे पहले कानून को पढ़ने का काम करे सुनी सुनाई बातो मे न आए । अफबाह फैलाने का काम विपक्ष वाले कर रहे है जिससे फायदा नही होने वाला है । ज्ञात हो कि कांग्रेस समर्थित पाटी भ्रम फैलाने मे लगा है हमे सतर्क रहने की आवश्यकता है । शान्ति पूणॅ प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व सैनिक रविन्द्र सिंह ने कहा इसे कहते हैं सभ्य व सुशिक्षित लोगो का प्रदर्शन न कि अराजकता फैला कर गुंडागर्दी फैलाया जाए इस बार बिरोघ कर देश के गद्दार अपना असली चेहरा दिखा दिया है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live