राजेश कुमार वर्मा संग एम० एस० जैपुरियार
हाजीपुर/वैशाली,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज अहले सुबह हाजीपुर के नखाश के निकट वकील के सर मे गोली मारकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई । ज्ञात हो कि वकील उक्त समय अपने निवास स्थान से अपने एक साथी के साथ टेम्पो से कोट के लिए निकले की रास्ते में ही दो लोगों ने तावड़तोड़ गोली चलाई जिसमें गले से उपर वकील अमरजीत को प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार तीन से चार गोली लगी । जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । वही दूसरी ओर वकील के साथ वाले को भी गोली लगी जो मामूली जख्म देते हुए निकल गया । वकील के शरीर को एक्सरे कराया जा रहा है तदुपरांत पोस्टमार्टम कर परिजनों को डेथ बॉडी सौंप दिया जाएगा । ज्ञात हो कि जिस टैम्पों में वकील व उनके दोस्त यात्रा कर रहे थे टैम्पो चालक ने आपबीती बयान किया । घटना की विस्तृत छानबीन पुलिस द्वारा किया जा रहा है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा