अपराध के खबरें

अनुशासन के बिना शिक्षा का कोई महत्व नहीं: प्रो० बी० के० सिंह


गीत संगीत समाजिक जागृति के संदेश देते नाटक का हुआ मंचन

राजेश कुमार वर्मा संग अनुप कुमार सिंह

पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज समस्त्तीपुर कार्यालय ) । गीत संगीत समाजिक जागृति के संदेश देते नाटक दर्शकों का हुजूम रंग बिरंगी चकाचौंध करती लाइटों के बीच माउंट लिट्रा जी का चौथा वार्षिकोत्सव दानापुर पटना के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।राजधानी पटना के प्रतिष्ठित माउंट लिट्रा जी स्कूल का चौथा वार्षिकोत्सव 23 और 24 दिसंबर को विद्यालय प्रांगण में पूरी भव्यता के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की प्रस्तुति दो भागों में किया गया है. 23 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में कक्षा तीन तक के बच्चों ने भाग लिया इस कार्यक्रम का थीम था इमेजिका एलिस इन वंडरलैंड । वहीं सीनियर कक्षा की छात्रों के लिए आयोजित वार्षिकोत्सववहीं 24 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 4 से 9 तक के बच्चों ने भाग लिया समारोह का थीम परिवर्तन(रिश्ते)था. छात्रों ने नाटक के माध्यम से जीवन के कई रंगों की छटा मंच पर बिखेरी विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों की अनूठी प्रतिभा को देखकर हर कोई दम था . नृत्य संगीत नाटक और सोशल अवेयरनेस के लिए भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया समारोह में छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागतम नृत्य नमस्ते इंडिया एवं गणेश वंदना ने मुख्य अतिथियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जी लर्न के क्लस्टर हेड श्रीमान गौतम लाचीरमका के साथ विद्यालय के एस एम सी चेयरमैन श्री संजय कुमार सिन्हा सेक्रेटरी श्री निलेश सिन्हा चेयरमैन श्री बी के सिंह एवं विद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती रिंकी गिरी उपस्थित थे । समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत अनेक रंगारंग कार्यक्रम के साथ मेगा इवेंट नवरस के माध्यम से जीवन संबंधी नौ रसों की प्रस्तुति ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथियों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम क्रिसमस सेलिब्रेशन व राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के सेक्रेटरी नीलेश सिन्हा ने बताया कि अपनी अनूठी शैक्षणिक गतिविधि अनुशासन के कारण या विद्यालय प्रधान पटना के अन्य निजी विद्यालयों के भीड़ में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है । विद्यालय के सिक्रेटरी प्रो बीके सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में आधुनिक शिक्षा पद्धति के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को एक योग्य और जिम्मेवार नागरिक बनने की भी शिक्षा दी जाती है अनुशासन के बिना शिक्षा का कोई महत्व नहीं । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live