अपराध के खबरें

पप्पू यादव की पार्टी जाप के द्वारा गरीब और निस्सहाय के बीच कंबल बांटी गई


कुणाल कुमार

सुपौल,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
 पूर्व सांसद पप्पू यादव के पार्टी जाप के किशनपुर प्ररवंड अध्यक्ष मुकेश यादव के द्वारा गरीब और निस्सहाय के बीच कंबल बांटी गई।
सुपौल के किसनपुर प्रखंड के गोल चौक पर जनअधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव के द्वारा 50 गरीब निस्सहाय, विकलांग एवं विधवा को कंबल वितरण किया । जाप अध्यक्ष श्री मुकेश यादव ने कहा कि ठुठरती ठंड में जहां लोगों को जीना मुहाल है वहीं प्रशासन कुंभकर्ण निद्रा में सोयी हुई है। सरकार के द्वारा ठंढ जेसे आपदा के लिये रूपेया आया हुआ है लेकिन सरकारी तंत्र माफियाओं के संग मलाई खाने में लगा हुआ है। जनअधिकार पार्टी एवं जाप कार्यकर्ता हर चौक चौराहे पर अपने स्तर से ठुठरती ठंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण एवं अलाव का व्यवस्था करेगी। मौके पर देवेन्द्र कुमार , सुभाष पंडित, भूपेन्द्र यादव , अमरनाथ दास , शिवकुमार यादव , नवीन चौधरी, चन्दर सदा आदि । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live