अपराध के खबरें

हेल्थ एटीएम का डीआरएम ने किया उद्घाटन


राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्त्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक ने
सोमवार को स्थानीय जंक्शन स्थित यात्री प्रतीक्षालय परिसर में हेल्थ एटीएम की विधिवत शुरुआत की । डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने फीता काटकर इस मशीन का लोकार्पण किया। इस मशीन के लग जाने से अब आमलोग कुछ निर्धारित राशि देकर अपने शरीर की लंबाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, बॉडी फैट प्रतिशत, बोन मिनरल कंपोज़ीशन आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावे अन्य कई तरह की मेडिकल टेस्ट सुविधा अतिरिक्त शुल्क देकर ऑन स्पॉट ही करवा सकते हैं। बताते चलें की निजी कंपनी के सहयोग से समस्तीपुर जंक्शन पर लगाई गयी ये हेल्थ मशीन बिहार और झारखंड का पहला एटीएम है जो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उनके मानव शरीर से संबन्धित परेशानियों से निजात दिलाएगा। समस्तीपुर के बाद मण्डल के ही दरभंगा में इस मशीन को लगाने की योजना है। मौके पर सीनियर डीसीएम बिरेन्द्र कुमार, सीनियर डीईएन आरएन झा, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, डीसीएम सरस्वतीचन्द्र सहित अनेकों शाखाधिकारी उपस्थित थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

फोटो शीर्षक : फीता काटकर हेल्थ एटीएम का उदघाटन करते डीआरएम

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live