अपराध के खबरें

जल -जीवन -हरियाली योजना के नाम पर गरीबों को घर खाली करने की नोटिश का विरोध किया राजद विधायक


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज 28 दिसम्बर 19 को समस्तीपुर प्रखंड राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक छतौना पंचायत में संपन्न हुई l अध्यक्षता व संचालन प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने की l बैठक के प्रारम्भ में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का अभिनन्दन फूल, माला , बुके , शाल व मोमेंटो से किया गया l जल -जीवन -हरियाली योजना के नाम पर गरीबों को घर खाली करने की नोटिश का विरोध किया गया l स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि पहले गरीबो के पुनर्वास की व्यवस्था होनी चाहिए उसके बाद ही गरीबों की झोपड़ी को हटाया जाना चाहिए l भोला टॉकीज गुमटी पर पुल का निर्माण कराने , ट्रैन संख्या - 12557 / 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस को विस्तार कर समस्तीपुर जंक्शन से खोलने, जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान में अभियंत्रण महाविद्यालय खोलने , समस्तीपुर जिला मुख्यालय में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना करने , जिला में धवस्त कानून व्यवस्था को सुचारु करने आदि मांगो को लेकर जनवरी माह में आंदोलनों की शंखनाद करने का निर्णय लिया गया l स्थानीय विधायक ने कहा कि समस्तीपुर जिला में बेहद तेजी से बढ़ रही अपराध की घटनाएं बेहद चिंताजनक है l उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण बिहार में भय , भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है तथा नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है l उन्होंने जनविरोधी नागरिकता कानून को वापस लेने NRC व NPR को रद्द करने की भी मांग की l उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को लेकर छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध की आलोचना करने संबंधी, सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत के बयान की निंदा करते हुये कहा कि जनरल रावत ने अपनी वैधानिक सीमा से बाहर जाकर ऐसा बयान दिया है।सेना प्रमुख के बयान की स्पष्ट रूप से निंदा करते हुए राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि "जनरल रावत के इस बयान से स्पष्ट हो जाता है कि मोदी सरकार के दौरान स्थिति में कितनी गिरावट आ गई है कि सेना के शीर्ष पद पर बैठा व्यक्ति अपनी संस्थागत भूमिका की सीमाओं को लांघ रहा है." l
"ऐसी स्थिति में यह सवाल उठना लाजिमी है कि कहीं हम सेना का राजनीतिकरण कर पाकिस्तान के रास्ते पर तो नहीं जा रहे? लोकतांत्रिक आंदोलन के बारे में इससे पहले सेना के किसी शीर्ष अधिकारी के ऐसे बयान का उदाहरण आज़ाद भारत के इतिहास में नहीं मिलता है."
राजद विधायक ने सेना प्रमुख से उनके बयान से लिए देश से माफ़ी मांगने को कहा l बैठक को जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला सचिव राकेश यादव , प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , रामकुमार राय, संदीप कुमार , अर्जुन चौधरी , बुलेट कुमार , सुरेश राय, अरविन्द राय, दिनेश राम, लक्ष्मण पासवान , पिंकी राय, अशोक साह, शम्भू भूषण , राकेश कुशवाहा , अरुण कुशवाहा , मोo वशीर अहमद , मोo आसिफ इकबाल, डाo रामपुकार कुशवाहा , सुनील कुमार शोले , संजय राय, विशेश्वर राय, जयलाल राय आदि मौजूद थे l समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live