संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराकर संविधान बचाने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 दिसम्बर 2019 ) । सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ एन आर यू बनाने की मांग पर इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को युवा मार्च निकाला। मार्च सरकारी बस स्टैंड से शुरू होकर स्टेडियम गोलंबर, समाहरणालय पर प्रदर्शन के बाद पुनः बस स्टैंड में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखी तख्तियां, झंडे, बैनर लहरा रहे थे। वे आक्रोशपूर्ण नारे भी लगा रहे थे। बस स्टैंड में आहूत सभा की अध्यक्षता इनौस जिलाध्यक्ष रामकुमार ने किया तथा संचालन जिला सह सचिव कृष्ण कुमार ने किया। मो० अशरफ जमाल, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, चंद्रवीर कुमार, मो० कमालुद्दीन, अनील चौधरी, राजा बहादुर साह। गंगा साह, गोपाल महतो, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कैलाश राय, चंद्रकांत कामती, भाकपा माले के उपेंद्र राय, अनील चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए जनविरोधी सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि आज देश में बेरोजगारों के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर "एनआरयू" बनाने की जरूरत है। नौजवानों को रोजगार की आवश्यकता है। रोजगार का वादा करने वाली मोदी- शाह सरकार अपने वादे से मुकर रही है। ऐसी स्थिति में सरकार को याद दिलाने के लिए युवा मार्च किया गया है। अंत में भारत सरकार को संबोधित एक स्मार-पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर मांग पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई। 8 जनवरी को आम हड़ताल में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील भी की गई। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा ।