पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिले के हरलाखी के जागरूकता अभियान संस्था के उप-संस्थापक गुड़िया कुमारी ने अश्लील गानों के खिलाफ अभियान चलाती आ रही है, और महिला शश्किकरण पर अभियान चलाती आ रही है। उन्होंने खेसारी लाल यादव ने नये वर्ष 2020 के लिए गाना को रिलीज़ किया। उसे अश्लील युक्त बतायी। खेसारी लाल यादव ने इस गाने मे बिहार मे शराब बंदी के बाबजूद भी इस गाने मे बीयर बोतल के साथ मुर्गा मछरी के साथ पीने की बात कर रहा है, शराब को बढ़ावा दे रहा है।
इस तरह के अश्लील गाना गाकर अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं। इस तरह के गाने को छोटे-छोटे बच्चे देखकर बिगड़ रहे हैं, और हमारी सभ्यता को इस तरह के गाने से काफी नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है।
बिहार सरकार शराब बंदी पर जागरूक करने के लिए पूरे बिहार के महिला पुरुष बच्चे को सड़क पर खड़ा करके मानव श्रृंखला बनाया। लेकिन दूसरी तरफ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव शराब को अपने गाने के माध्यम से बढावा दे रहा है।
बिहार सरकार फिर 19 जनवरी को शराब बंदी एवं दहेज बाल-बिवाह एवं पेड़ लगाने के लिए फिर पुरे बिहार को सड़क पर खड़ा कर मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी है। लेकिन अश्लील भोजपुरी गाने से महिलाए असुरक्षित महसूस कर रही है। इस पर सरकार की नजर नहीं जा रही है।
वही हरलाखी के जाप नेता संतोष झा ने महिलाओं के द्वारा अश्लील गाने के विरोध का समर्थन किया।बताया अश्लीलता हमारे समाज को पूरी तरह खोखला कर दिया है आज जिस तरह भोजपुरी गाने मे अर्द्ध नग्न वस्त्र का विडियो मे इस्तेमाल करता है। गायक अपने फायदा के लिए कुछ भी परोसने को तैयार है, जिससे हमारे समाज के छोटे छोटे बच्चे देखकर बिगड़ रहे हैं। और वह बच्चे गलत राह की ओर बढ़ रहा है, और इस तरह की घटीया क्लेवर के गाने से सभ्यता धूमिल हो रही है। इसी से बिहार महिलायें और लड़कीयो के साथ रेप बालात्कार जैसी घटना को बढ़ावा मिलता है।सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सरकार को इस पर भी रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठानी चाहिए।
मधुबनी जिले के हरलाखी के जागरूकता अभियान संस्था के उप-संस्थापक गुड़िया कुमारी ने अश्लील गानों के खिलाफ अभियान चलाती आ रही है, और महिला शश्किकरण पर अभियान चलाती आ रही है। उन्होंने खेसारी लाल यादव ने नये वर्ष 2020 के लिए गाना को रिलीज़ किया। उसे अश्लील युक्त बतायी। खेसारी लाल यादव ने इस गाने मे बिहार मे शराब बंदी के बाबजूद भी इस गाने मे बीयर बोतल के साथ मुर्गा मछरी के साथ पीने की बात कर रहा है, शराब को बढ़ावा दे रहा है।
इस तरह के अश्लील गाना गाकर अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं। इस तरह के गाने को छोटे-छोटे बच्चे देखकर बिगड़ रहे हैं, और हमारी सभ्यता को इस तरह के गाने से काफी नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है।
बिहार सरकार शराब बंदी पर जागरूक करने के लिए पूरे बिहार के महिला पुरुष बच्चे को सड़क पर खड़ा करके मानव श्रृंखला बनाया। लेकिन दूसरी तरफ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव शराब को अपने गाने के माध्यम से बढावा दे रहा है।
बिहार सरकार फिर 19 जनवरी को शराब बंदी एवं दहेज बाल-बिवाह एवं पेड़ लगाने के लिए फिर पुरे बिहार को सड़क पर खड़ा कर मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी है। लेकिन अश्लील भोजपुरी गाने से महिलाए असुरक्षित महसूस कर रही है। इस पर सरकार की नजर नहीं जा रही है।
वही हरलाखी के जाप नेता संतोष झा ने महिलाओं के द्वारा अश्लील गाने के विरोध का समर्थन किया।बताया अश्लीलता हमारे समाज को पूरी तरह खोखला कर दिया है आज जिस तरह भोजपुरी गाने मे अर्द्ध नग्न वस्त्र का विडियो मे इस्तेमाल करता है। गायक अपने फायदा के लिए कुछ भी परोसने को तैयार है, जिससे हमारे समाज के छोटे छोटे बच्चे देखकर बिगड़ रहे हैं। और वह बच्चे गलत राह की ओर बढ़ रहा है, और इस तरह की घटीया क्लेवर के गाने से सभ्यता धूमिल हो रही है। इसी से बिहार महिलायें और लड़कीयो के साथ रेप बालात्कार जैसी घटना को बढ़ावा मिलता है।सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सरकार को इस पर भी रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठानी चाहिए।