अपराध के खबरें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागरिकता संशोधन कानून पर जनजागरण तेज करेगी


आसीफ़ रजा

 मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के 61 वें प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन संगठन का चुनाव व चर्चा का आयोजन हुआ। संगठन की भूमिका, योगदान व देश के समाने चुनौतियों पर वक्ताओं ने अपनी राय रखी।
देश बांटने की साजिश होगी नाकाम । वहीं अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री केएस रघुनंदन ने कहा कि पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया व कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया नामक दो संगठन गलत तरीके से अभियान चलाकर भारत के छात्रों को हिन्दू-मुस्लिम के बीच बांटने का काम कर रहे हैं। ये सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाते हुए हिंसा फैला रहे हैं। जबकि भारत वह देश है, जहां हिन्दू व मुसलिम एक साथ रहते तथा एक - दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरूकता अभियान तेज किया जाएगा । दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हरिशचंद्र सिंह राठौर ने युवाओं से कॉलेज की गरिमा बनाए रखने की अपील की। कहा कि  जो विदेशी संस्कृति हमारे देश में पनप रही है, अगर युवा जागृत रहे तो उससे कुछ नुकसान नहीं होने वाला है। हमाारी संस्कृति सनातन है और वह अक्षुण्ण रहेगी। विश्व की हर समस्या का समाधान भारतीय चिंतन में है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रामकुमार ने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं। देश को बचाने के लिए हमारी संस्कृति को बचाना होगा। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं का योगदान उल्लेखनीय है।
अधिवेशन की शुरुआत झंडोत्तोलन व छात्र गोष्ठी से हुई। निर्वाचन अधिकारी प्रो पारित कुमार ने नई इकाई की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष प्रो. शैलेश्वर प्रसाद, प्रदेश मंत्री लक्ष्मी कुमारी को चुना गया। मंच संचालन प्रो.ममता कुमारी, धन्यवाद ज्ञापन रविनंदन कुमार सिंह व स्वागत भाषण प्रो.पंकज राय ने किया। अधिवेशन में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 2500 छात्र शिरकत कर रहे हैं। इस मौके पर
शिवनारायण, रामा सिन्हा, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, ओम प्रकाश, पूर्व विधायक व भाजपा अध्यक्ष रामसूरत राय, उपमेयर मानमर्दन शुक्ला, प्रो.तारण राय, किसान नेता अखिलेश सिंह, मनीष कुमार, मनोज वत्स आदि मुख्य रूप से शामिल हुए। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live