राजेश कुमार वर्मा संग सुमन सौरभ सिन्हा
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्राधिकार के माधोपुर दिघरुआ सोमवार हाट पर सीबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से शनिवार के दोपहर अज्ञात चोरों ने डिक्की तोड़कर चार लाख सत्तर हजार रुपये की चोरी कर ली । उक्त जानकारी देते हुए ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक हरिनन्दन शर्मा ने बताया कि सीबीआई शाखा ताजपुर से चार लाख सत्तर हजार रुपये निकासी कर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर अपने ग्राहक सेवा केंद्र माधोपुर दिघरुआ(मथुरापुर) लौट रहा था, रास्ते मे सोमवारी हाट पर मोटरसाइकिल लगा कर स्थानीय मुखिया रणजीत चौधरी से बात करने लगे । इसी बीच अज्ञात चोरों ने डिक्की तोड़कर उसमें रखे चार लाख सत्तर हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गया । घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी है। थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मामले की जांच में शुरू किया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा