रिपोर्ट : राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।बिहार के समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के जायजपट्टी वार्ड नंबर 14 निवासी उमेशी राम की पत्नी इंदू देवी की गत शुक्रवार को गला घोटकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दिए जाने से आक्रोशित लोगों ने आज उसके शव को पोस्टमार्टम से आने के बाद राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित सरदारगंज चौक पर चारों तरफ से वाहन लगाकर सड़क जाम कर अपने आक्रोश का इजहार किया। मौके पर एसपी को बुलाने, हत्या में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर हैदरावाद की तर्ज पर एनकाउंटर करने या फांसी देने की मांग कर रहे थे।
साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सड़क जाम के कारण दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई जो किलोमीटर तक लगी हुई थी और जाम में फंसे लोग काफी बेहाल बने थे।वहीं मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर जाम हटाने के प्रयास कर रहे थे।
लेकिन लोग एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे । गत शुक्रवार की सुबह थाने की पुलिस ने खेरबन गांव के गेहूं के खेत से उक्त महिला के शव को अर्धनग्न अवस्था मे बरामद किया था।वहीँ ग्रामीण बदमाशो द्वारा दुष्कर्म कर साक्ष्य छुपाने के लिए उसकी हत्या गला दबाकर शव को उक्त स्थान पर फेकने की आशंका जता रहे थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा