राजेश कुमार वर्मा संग आसीफ़ रजा
मुजफ्फरपुर,बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुजफ्फरपुर जिले के सोनवर्षा पंचायत के राजद पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद जुब्बैर अली के अध्यक्षता मे NRC और CAA के खिलाफ राजद अध्यक्ष ने रोड शो और धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमे सारे ग्रामीण जनता ने उनका साथ दिया साथ ही साथ राजद के सभी काकर्ता भी शामिल हुये जिनमे बिन्देश्वर चौधरी,मोहम्मद मोहसिन, फूल हसन, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद गुफरान सिद्दिकी, लाल मोहम्मद, मोहम्मद मोसताक, मोहम्मद आले, मोहम्मद रुस्तम, और जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शमीम, नितीश नारायण, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद महबूब, इन्यर्देव राम, कारी जिशान, मोहम्मद अकील, मोहम्मद सोनू मोहम्मद करीमउद्दीन, और सोन्बर्षा पंचायत के सभी लोग शामिल हुये। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा